what is VVPAT ?

VVPAT क्या है इसके फायदे क्या है ?


निर्वाच आयोग की विश्वसनीयता अधिक हो  इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश दिया के वो ईवीएम के पर वो ईवीएम के परिणाम से पेपर ट्रेल मशीन की पर्चियों के मिलान केवल एक बूथ पर न करे बल्कि वो मिलान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच बूथों पर किया जाये जिससे चुनाव की प्रक्रिया अधिक विषवशनियता अधिक होगी  

ये भी पढ़े : UPA और NDA क्या है ?

VVPAT क्या है ?


  1. VVPAT का फुलफॉर्म Voter Verifiable Paper Audit Trail Machine है 
  2. इससे ये पता लगता है के जनता का वोट किसे गया जब वो वोट करते है तो इससे ये सुनिश्चित होगा के ये जनता द्वारा दिया गया मत किसको दान होआ है
  3. ये एक प्रकार का प्रिंटर होता है जो वोटिंग मशीन के साथ जोड़ा गया है 
  4. इसका डिज़ाइन 2013 में ही किया गया था इसे भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने बनाया था 
  5. VVPAT का कार्य ये है के जब कोई मतदाता मतदान करता है तो VVPAT से एक पर्ची निकलती है जिस पर प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह होता है 
  6. लेकिन ये पर्ची मतदाता अपने साथ नहीं ले जा सकता बल्कि उसे ये एक बॉक्स में डालनी होती है 


 ये भी पढ़े  : what is GIAN program (Hindi)

Lateral Entry Process now its challenge ?

VVPAT का क्या फायदा है ?

  1. इसका सबसे बड़ा लाभ ये है के अगर कोई  विवाद होता है तो चुनाव अधिकारी वोट गिनने  लिए मशीन निकली पर्चियां गईं सकता है 
  2. इससे मतदाता को ये लाभ होगा वो ये जान सकेगा के उसने जिसको मत देना चाहा है उसे वो मत गया है या नहीं 
  3. VVPAT एक प्रत्यक्ष रिकॉर्डिंग इलेक्शन सिस्टम से काम करती है जो ये पता लगा लेती है के कोई गड़बड़ या कोई झोल तो नहीं हुआ मतदान करते वक़्त 
  4. ये मतदान की पारदर्शिता को बढ़ाता है 
  5. इससे मतदाता और राजनैतिक दाल भी इत्मीनान से रह सकते है 
-----------
अगर आप किसी मुद्दे पर चर्चा चाहते है तो आप कमेंट करे हम प्रयास करेंगे उस पर बात करने की और पोस्ट को शेर ज़रूर करे 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !