what is GIAN program (Hindi)

what is GIAN program ?


  • तिरुचि स्थित राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संसथान ने एक कार्यक्रम सज अनावरण किया है जो है Global Initiative of Academic Network (GIAN)
  • ये वैज्ञानिक और उघमियों की प्रतिमा सज पता लगाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा निर्मित की गई है 

read also..

GIAN क्या है 

  •  ये 2015 में शुरू किया गया ये मानव संसाधन विकास के अधीन है 
  • शैक्षणिक संसाधन में परिवर्धन के लिए ये कार्यक्रम शुरू किया गया है 
  • प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और विद्वानों का एक समूह बनता है ये  कार्यक्रम और उन्हें उच्च शिक्षा संस्थानों में योगदान करने के लिए लगाया  जाता है 
  • इससे वैज्ञानिक एवं तकनिकी क्षमता में सुधार  होगा ऐसा मन जा रहा  है


अभिकल्पित  (Designed)

  • देश के शिक्षकों आधुनिकतम विषयो से सम्बंधित जानकारी और शैक्षणिक कौशल बढ़ाने का अवसर देना 
  • विदेशी शिक्षकों से ज्ञान और अनुभव प्राप्त करने का भारतीय अभियर्थियों को अवसर देना 
  • अंतर्राष्ट्रीय विद्वानों से मिलकर अनुसन्धान का रास्ता प्रशस्त करना 
  • वीडियो और मुद्रित (Printed) सामग्री का अधिक से अधिक प्रयोग हो और इससे प्रमुख विषयो के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री तैयार करना जिसका विद्यार्थी प्रयोग कर सके 
  • भारतीय शैक्षणिक संस्थानों में विदेशी प्रतिष्ठित विद्वानों को लाना 
  • नई शैक्षणिक पद्धतिया विकसित करना 
please Share..

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !